11 July 2025
टूर्नामेंट या मैच में अधिकतर लोग स्नैक्स या ड्रिंक्स के साथ एंजॉय करना पसंद करते हैं लेकिन विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में रिवाज अलग है.
Credit: Pixabay
विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट अपने रोमांचक मुकाबलों, चैपियंस की फैन फॉलोइंग के साथ-साथ स्ट्रॉबेरी और क्रीम के लिए भी जाना जाता है.
Credit: Reuters
यहां सालों से टूर्नामेंट देखते हुए स्ट्रॉबेरी और क्रीम खाने का चलन है. विंबलडन में स्ट्रॉबेरी परोसने की परंपरा 19वीं सदी से चली आ रही है, जब इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी.
Credit: Reuters
हर साल, ऑल इंग्लैंड क्लब में टेनिस प्रेमी अनुमानित 28,000 किलोग्राम (61,729 पाउंड) स्ट्रॉबेरी खाते हैं.
Credit: Reuters
ये स्ट्रॉबेरी हाथ से चुनी जाती हैं और रोज़ाना यहां पहुंचाई जाती हैं ताकि स्ट्रॉबेरी हमेशा ताजी और अच्छी क्वालिटी की रहे.
Credit: Reuters
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल 1,000 टन ब्रिटिश स्ट्रॉबेरी और 33,000 टन क्रीम 56 देशों को निर्यात की गई थीं.
Credit: Reuters
स्ट्रॉबेरी और क्रीम के मिश्रण की शुरुआत सबसे पहले हेनरी अष्टम के दरबार के एक उच्च पदस्थ अधिकारी कार्डिनल थॉमस वोल्सी ने की थी.
Credit: AP