विंबलडन में टेनिस फैंस स्ट्रॉबेरी और क्रीम क्यों खाते हैं? बड़ी मजेदार है इसकी कहानी

11 July 2025

टूर्नामेंट या मैच में अधिकतर लोग स्नैक्स या ड्रिंक्स के साथ एंजॉय करना पसंद करते हैं लेकिन विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में रिवाज अलग है.

Credit: Pixabay

विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट अपने रोमांचक मुकाबलों, चैपियंस की फैन फॉलोइंग के साथ-साथ स्ट्रॉबेरी और क्रीम के लिए भी जाना जाता है.

Credit: Reuters

यहां सालों से टूर्नामेंट देखते हुए स्ट्रॉबेरी और क्रीम खाने का चलन है. विंबलडन में स्ट्रॉबेरी परोसने की परंपरा 19वीं सदी से चली आ रही है, जब इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी.

Credit: Reuters

हर साल, ऑल इंग्लैंड क्लब में टेनिस प्रेमी अनुमानित 28,000 किलोग्राम (61,729 पाउंड) स्ट्रॉबेरी खाते हैं.

Credit: Reuters

ये स्ट्रॉबेरी हाथ से चुनी जाती हैं और रोज़ाना यहां पहुंचाई जाती हैं ताकि स्ट्रॉबेरी हमेशा ताजी और अच्छी क्वालिटी की रहे.

Credit: Reuters

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल 1,000 टन ब्रिटिश स्ट्रॉबेरी और 33,000 टन क्रीम 56 देशों को निर्यात की गई थीं.

Credit: Reuters

स्ट्रॉबेरी और क्रीम के मिश्रण की शुरुआत सबसे पहले हेनरी अष्टम के दरबार के एक उच्च पदस्थ अधिकारी कार्डिनल थॉमस वोल्सी ने की थी.

Credit: AP