क्या NCERT के बदले सिलेबस पर होगा CUET 2023?
By Aajtak Education
12 April 2023
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (CUET) का आयोजन 21 अप्रैल 2023 को किया जाना है. इसके लिए 25 लाख से अधिक आवेदन किए गए हैं.
पिछले वर्ष 92 यूनिवर्सिटीज़ ने CUET के तहत एडमिशन का नियम अपनाया था जबकि इस साल 242 यूनिवर्सिटीज़ ने इसे अपनाया है.
अब DU के वाइस चांसलर ने जानकारी दी है कि NCERT के बदले सिलेबस का इस वर्ष की परीक्षा पर असर नहीं पड़ेगा.
वीसी ने कहा है कि बदलाव सिर्फ नए शैक्षणिक सत्र के लिए होंगे और इस वर्ष की परीक्षा पर लागू नहीं होंगे.
इसका मतलब है कि मुगल इतिहास, गांधी हत्या, आपातकाल समेत अन्य टॉपिक्स CUET 2023 की तैयारी के लिए प्रासंगिक रहेंगे.
हालांकि, अगले शैक्षणिक सत्र से सीयूईटी परीक्षा रिवाइज्ड एनसीईआरटी सिलेबस पर ही आधारित होगी.
ये भी देखें
इस ग्रह पर है सबसे ज्यादा सोना, अगर मिला तो अरबपति होगा हर शख्स!
जैसे भारत का झंडा है तिरंगा...वैसे पाकिस्तानी अपने झंडे को क्या कहते हैं?
आने वाला है CBSE बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, सामने आया बड़ा अपडेट!
बंटवारे में पाकिस्तान को कितने सैनिक मिले थे?