17 July 2024
आज यानी 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे है. इमोजी का इस्तेमाल लोग फोन पर चैटिंग करते वक्त करते हैं. आइए जानते हैं कि दुनिया की पहली इमोजी किसने बनाई थी और इस दिन की शुरुआत कैसे हुई थी.
Image: Freepik
इमोजी का मतलब है कैरेक्टर. दुनिया की पहली इमोजी जापान की एक मोबाइल ऑपरेटिंग कंपनी की इंजीनियर शिगेतका कुरीता ने साल 1999 में बनाई थी. उन्होंने 176 इमोजी बनाए थे.
Image: Freepik
साल 2010 में यूनिकोई ने इमोजी के इस्तेमाल को मान्यता दी थी. वहीं इमोजी डे मनाने की शुरुआत 2017 से हुई थी.
Image: Freepik
17 जुलाई 2017 को ऐपल कंपनी के इंजीनियर जेरमी बर्ज ने कैलेंडर इमोजी को दिखाते हुए ट्वीट किया था. इसी के बाद से ट्वेमोजी के को-फाउंडर मैट डेलियल ने 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे मनाने का प्रस्ताव रखा था.
Image: Freepik
इमोजी आज की इस डिजिटल दुनिया का एक अहम हिस्सा बन गया है. आजकल लोग अपनी भावनाओं को प्रकट करने के लिए भी इमोजी का सहारा लेते हैं और हर साल कई नए तरह के इमोजी आते जा रहे हैं.
Image: Freepik