WhatsApp Image 2024 12 19 at 112132ITG 1734587641420

फ्लाइट में लैंडिंग के वक्त विंडो क्यों बंद नहीं करने देती एयरहोस्टेस?

AT SVG latest 1

19 Dec 2024

WhatsApp Image 2024 12 19 at 112044 1ITG 1734587642996

जब भी आप फ्लाइट में जाते हैं तो फ्लाइट के टेकऑफ और लैंडिंग के वक्त खिड़कियों के फ्लैप ऊपर कर दिए जाते हैं. यानी खिड़कियां खोल दी जाती हैं.

Credit: Meta AI

WhatsApp Image 2024 12 19 at 112008ITG 1734587645986

लैंडिंग से पहले ही एयरहोस्टेस आकर सभी से विंडो फ्लैप खोलने को कहती हैं. ऐसे में जानते हैं आखिर ऐसा क्यों होता है?

Credit: Meta AI

WhatsApp Image 2024 12 19 at 111948ITG 1734587647608

एक बार एक पायलट ने भी इसका जवाब दिया था और बताया था कि आखिर ऐसा क्यों किया जाता है.

Credit: Meta AI

WhatsApp Image 2024 12 19 at 112200ITG 1734587639996

एक कारण तो ये है कि ऐसा करने से यात्रियों की आंखें बाहर की लाइट के हिसाब से खुद को एडजस्ट कर लेती है.

Credit: Meta AI

WhatsApp Image 2024 12 19 at 112239ITG 1734587638438

दरअसल, लैंडिंग और टेकऑफ को ही फ्लाइट में सबसे मुश्किल वक्त माना जाता है और इस दौरान कोई भी इमरजेंसी होने की संभावना रहती है.

Credit: Meta AI

WhatsApp Image 2024 12 19 at 112313ITG 1734587636820

ऐसे में अहम कारण ये होता है कि खिड़की से एग्जिट का व्यू मिलता है और बाहर की स्थिति के बारे में पता रहता है.

Credit: Meta AI

gedee0d4bd 1734587350

अगर कोई इमरजेंसी होती है तो खिड़की खुली रहने पर स्थिति का ध्यान रहता है और उस हिसाब से यात्री एक्शन ले लेते हैं.

Credit: Pixabay

g9196c4027 1734587350

ऐसे में यात्रियों को बाहर के माहौल के हिसाब से एडजस्ट करने के लिए खिड़कियों के फ्लैप ऊपर कर दिए जाते हैं.

Credit: Pixabay