2 Mar 2024
कुआं पानी का सदियों पुराना स्त्रोत है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कु्आं आकार में गोल ही क्यों होता है.
Image: Pinterest
आज हम आपको बताएंगे कि आखिर कुआं गोलाकार क्यों होता है. इसके पीछे एक वैज्ञानिक कारण छिपा है.
Image: Pinterest
जब कुएं में पानी भरा जाता है तो वह दीवारों पर दबाव डालता है. ऐसे में अगर कुएं का आकार चौकोर या त्रिकोण होगा तो ये दबाव कोनों पर बनेगा,जिसके कारण दीवारों पर दरार पड़ सकती है और कुआं ढह सकता है.
Image: Pinterest
वहीं कुएं का आकार गोल होने से पानी का दबाव हर जगह समान रहता है, जिसके कारण सालों तक कुआं मजबूत बना रहता है.
Image: Pinterest
चौकोर या त्रिकोण कुआं लंबे समय तक नहीं टिका रह सकता. क्योंकि एक ही जगह पानी का प्रेशर बनने की वजह से वो जल्दी ही कमजोर पड़ सकता है.
Image: Pinterest
कुआं लंबे समय तक मजबूत बना रहे इसलिए उसका आकार चौकोर या त्रिकोण की जगह गोल बनाया जाता है.
Image: Pinterest