14 Oct 2024
फ्लाइट में बैठे यात्रियों को फोन में फ्लाइट मोड लगाने का इंस्ट्रक्शन दिया जाता है. क्या आप इसका कारण जानते हैं?
आइए जानते हैं कि एयर प्लेन या फ्लाइट मोड लगाने से क्या होता है.
फ्लाइट मोड (एयरप्लेन मोड) एक ऐसा फ़ीचर है जो मोबाइल डिवाइस पर नेटवर्क कनेक्शन, वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसी वायरलेस सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर देता है.
हवाई यात्रा के दौरान फ्लाइट मोड को सक्रिय करना जरूरी होता है क्योंकि मोबाइल डिवाइस से निकलने वाले रेडियो सिग्नल्स विमान के नेविगेशन और कम्युनिकेशन सिस्टम्स में हस्तक्षेप कर सकते हैं.
अगर फोन ऑन रहेगा तो यह पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के बीच संचार में गड़बड़ी पैदा कर सकता है, जिससे सुरक्षा संबंधी खतरे पैदा हो सकते हैं.
इसके अलावा, फ्लाइट मोड बैटरी बचाने में भी सहायक होता है क्योंकि यह बैकग्राउंड में चल रहे नेटवर्क सर्च को रोकता है.
हवाई जहाज में उड़ान के दौरान, यात्री फ्लाइट मोड ऑन करने के बाद वाई-फाई या ब्लूटूथ सेवाएं चालू कर सकते हैं यदि विमान में इसकी अनुमति हो.
Pictures Credit: META AI