गाड़ियों के टायर काले ही क्यों होते हैं? जान लीजिए वजह

23 Oct 2023

कार, स्कूटर, ट्रक, साइकिल आदि सभी व्हीकल के टायर हमेशा काले रंग के ही बनाए जाते हैं. यकीनन आपने भी हमेशा टायरों को इन्हीं रंग में देखा होगा.

Why Tyres are black

लेकिन क्या आपने सोचा है कि सिर्फ काले ही क्यों? किसी भी तरह की गाड़ी के टायर किसी और रंग के क्यों नहीं बनते? आइए जानते हैं क्या है कारण-

गाड़ी के टायर रबड़ से बने होते हैं. रबड़ का रंग वैसे तो स्लेटी होता है, लेकिन रबड़ को टायर बनाने की प्रक्रिया में इसका रंग काला हो जाता है.

दरअसल, टायर बनाने के लिए रबर में कार्बन और सल्फर का इस्तेमाल किया जाता है इसीलिए टायर का रंग काला हो जाता है.

बता दें कि अगर टायर में कार्बन और सल्फर का यूज ना किया जाए तो क्वालिटी पर काफी फर्क पड़ेगा.

यही कारण है कि टायर का रंग काला ही होता है.