फोन का कवर पीला क्यों पड़ जाता है?

18 Aug 2025

Photo: AI Generated

अगर आपने भी ट्रांसपेरेंट फोन कवर लिया है तो यकीनन कुछ दिनों बाद वह थोड़ा पीला पड़ गया होगा.

Photo: AI Generated

क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों होता है? आइए आपको बताते हैं.

Photo: AI Generated

इसके दो मुख्य कारण हैं जिनकी वजह से ट्रांसपेरेंट फोन केस पीला पड़ सकता है.

Photo: AI Generated

पहला है UV Rays और आपके शरीर से निकलने वाले प्राकृतिक तेल और पसीना.

Photo: AI Generated

लेकिन इन सभी कारकों पर गहराई से विचार करने से पहले, यह समझना ज़रूरी है कि प्लास्टिक फ़ोन केस आखिर ट्रांसपेरेंट क्यों होते हैं.

Photo: AI Generated

आम तौर पर, ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक फ़ोन केस वास्तव में बिल्कुल भी ट्रांसपेरेंट नहीं होते. बल्कि, वे पीले होते हैं.

Photo: AI Generated

दरअसल, निर्माता प्लास्टिक में हल्का नीला रंग मिला देते हैं. इसके बाद यह हमारी आंखों को बिल्कुल ट्रांसपेरेंट लगता है.

Photo: AI Generated

जब फोन का कवर UV रोशनी में बार बार आता है, तो प्लास्टिक के अणु (molecules) टूटने लगते हैं.

Photo: AI Generated

इस वजह से कवर का रंग बदलकर पीला या फीका हो जाता है. फोन कवर में यह ज्यादा इसलिए चमकता है क्योंकि वे अंदर से थोड़ा पीला होता भी है.

Photo: AI Generated

ट्रांसपेरेंट फ़ोन केस के पीले पड़ने का एक और कारण तेल और पसीना है.

Photo: AI Generated

त्वचा प्राकृतिक तेल पैदा करती है जो रोज़ाना इस्तेमाल से फ़ोन केस पर लग सकते है. ये तेल धीरे धीरे प्लास्टिक को पीला कर सकते हैं.

Photo: AI Generated

इसलिए कहा जाता है कि इस फोन कवर को UV Rays से दूर रखना चाहिए. साथ ही पसीने या तेल वाले हाथों से इसे नहीं छूना चाहिए.

Photo: AI Generated