प्लेन में यात्रियों की सुरक्षा के लिए क्यों नहीं दिए जाते पैराशूट? आखिर वजह क्या है, जानिए

09 Oct 2024

फाइटर जेट्स या मिलिट्री हवाईजहाजों में बैठे लोगों की सुरक्षा का बहुत ध्यान रखा जाता है.

Credit:  Pixabay

वहीं सैन्य प्लेन में मौजूद हर यात्री के लिए पैराशूट भी मौजूद होता है, जिससे खतरा होने पर पैराशूट का इस्तेमाल करके जमीन पर सुरक्षित पहुंच सकें.

Credit:  Pexels

लेकिन कर्मशियल प्लेन में आम यात्रियों के लिए पैराशूट की सुविधा नहीं होती है. आइए इसके पीछे की वजह जानते हैं.

Credit:  Pixabay

पैराशूट्स को इस्तेमाल करने के लिए किसी को भी ट्रेनिंग की जरूरत होती है. बिना ट्रेनिंग के पैराशूट का इस्तेमाल आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है.

Credit:  Pixabay

यही वजह है कि यात्री विमान में पैराशूट्स नहीं दिए होते. कमर्शियल प्लेन में शायद ही कोई यात्री ऐसा हो जिसमे पैराशूट इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग ली हो.

Credit:  Pexels

ऐसे में अगर यात्रियों को पैराशूट्स मिलेंगे तो वे इसका सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे और खुद की जान को खतरे में डाल सकते हैं. 

Credit:  Pexels

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि स्काईडाइविंग के वक्त भी लोगों के पास ट्रेनिंग नहीं होती तो वो कैसे विमान से कूदते हैं.  

Credit:  Pixabay

बता दें, स्काईडाइविंग प्लेन कमर्शियल प्लेन से बहुत अलग होते हैं. वहीं, जब कोई स्काईडाइविंग भी करता है तो उनके साथ हमेशा एक ट्रेन्ड प्रोफेशनल भी विमान से कूदता है.

Credit:  Pixabay

स्काईडाइविंग वाले प्लेन 15 हजार से 16 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ते हैं और उनकी गति धीमी होती है जबकि , 

Credit:  Pexels

यात्री विमान 35 हजार फीट तक की ऊंचाई पर उड़ते हैं और उनकी गति बहुत ज्यादा होती है.

Credit:  Pixabay

ऐसे में कमर्शियल प्लेन से बाहर कूदना जानलेवा हो सकता है और आपको घायल भी कर सकता है. 

Credit:  Pixabay

वहीं, जो मिलिट्री एयरक्राफ्ट्स होते हैं उनके पीछे के हिस्से में कूदने के लिए रैंप बना होता है. जबकि, कमर्शियल प्लेन में ऐसा कोई रैंप नहीं होता है.

Credit:  Pixabay

पैराशूट्स बहुत महंगे आते हैं. ऐसे में कमर्शियल प्लेन में हर यात्री को पैराशूट देना एयरलाइंस वालों को महंगा पड़ेगा.

Credit:  Pexels

इसी के साथ, पैराशूट्स बहुत भारी होते हैं. अगर प्लेन में हर यात्री के लिए पैराशूट्स रखे जाने लगे तो प्लेन का भार बढ़ेगा.  

Credit:  Pexels

वहीं, पैराशूट्स को सीट के नीचे एडजस्ट करवा पाना भी मुश्किल है क्योंकि पैराशूट्स बहुत बड़े होते हैं और कमर्शियल प्लेन में इतनी जगह नहीं होती है.

Credit:  Pexels