18 Mar 2025
नासा (NASA) की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर लंबे समय बाद अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से वापस धरती पर लौट चुके हैं.
Credit: Nasa
स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान की लैंडिंग धरती के बजाए समुद्र में की गई है. आइए आपको इसके पीछे का कारण बताते हैं.
Credit: AP SpaceX Stuck
पानी पर लैंडिंग, जमीन पर लैंडिंग की तुलना में अधिक सुरक्षित मानी जाती है, खासकर जब अंतरिक्ष यान पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश कर रहा हो.
Credit: Reuters
स्पलैशडाउन, पैराशूट की मदद से पानी में कैप्सूल या अन्य अंतरिक्ष यान उतारने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है.
स्पलैशडाउन एक अंतरिक्ष यान को समुद्र में पैराशूट द्वारा उतारने की प्रक्रिया है. इस रॉकेट में एक पैराशूट लगा होता है.
Credit: AP
पृथ्वी पर लैंडिंग से पहले अंतरिक्ष यान को लगभग 17,000 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से धीमा करना होता है.
अगर इस स्पीड में क्राफ्ट धरती से टकराता है तो बड़ा हादसा हो सकता है. इसके लिए कई मिशन में स्पलैशडाउन, पैराशूट की मदद से लैंडिंग कराई जाती है.
Credit: AP
स्पलैशडाउन में ड्रैगन पानी में उतरते-उतरते अपनी स्पीड कम करता है और फिर पानी में जाते वक्त स्पीड और धीरे हो जाती है.
Credit: AP
पानी में अगर ड्रैगन स्पीड से भी जाता है तो सतह से टकराने का डर कम रहता है लेकिन अगर धरती पर लैंड करता है तो खतरा ज्यादा होता है.
Credit: AFP