क्या Coco-Cola कंपनी ने दिए Santa Claus को लाल कपड़े? जानिए क्या है ये मशहूर कहान

24 Dec 2024

सातां क्लॉज लाल कपड़े पहनते हैं, उनका मोटा पेट है और कंधे पर झोला लटकाए अपनी बग्गी में घूमते हैं.

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि सांता क्लॉज लाल रंग के कपड़े ही क्यों पहनते हैं?

आपको जानकर हैरानी होगी कि सांता क्लॉज के कपड़ों का कनेक्शन कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली कंपनी कोको-कोला से जुड़ा हुआ है.

सांता क्लॉज लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं इसके पीछे कोका-कोला की मार्केटिंग स्ट्रेटेजी का बड़ा हाथ बताया जाता है.

1930 में कोका-कोला की मार्केटिंग संभालने वाली एजेंसी डी आर्की विज्ञापन एजेंसी (D’Arcy Advertising Agency) ने अपने विज्ञापन के लिए एक आम आदमी को सांता के लाल कपडे पहने हुए दिखाया था.

बताते हैं कि उस वक़्त कंपनी का हिस्सा रहे आर्ची ली को कुछ और ज्यादा प्रभावशाली और जेन्युइन चाहिए था. इसके लिए एक आर्टिस्ट हैडन सनब्लोम को ये ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी.

1823 में क्लेमेंट मार्क मूर ने 'ए विजिट फ्रॉम सेंट निकोलस' शीर्षक से एक कविता लिखी थी.

जब सनब्लोम को काम सौंपा गया तो उन्होंने इस कविता के आधार पर ही लाल कपड़े वाले सांता की कल्पना की.

हालांकि, सनब्लोम से काफी 1862 में पॉलिटिकल कार्टूनिस्ट थॉमस नास्ट ने सांता की एक छवि तैयार की थी.

लेकिन, वो सनब्लोम के सांता के बराबर चमकदार नहीं थी. इसी वजह से सनब्लोम का सांता लोगों के दिमाग पर तेज़ी से चढ़ गया.

यह भी कहा जाता है कि लाल रंग खुशी और प्यार का प्रतीक है और इसे जीसस क्राइस्ट के खून का प्रतीक भी माना जाता है.

यह रंग उनके द्वारा दूसरों के प्रति बेपनाह प्यार को दर्शाने के लिए है, जिससे वे मानवता का संदेश सुनाना चाहते थे.

यही वजह है कि इस खास दिन पर सांता क्लॉज और लोग लाल रंग के कपड़े पहनते हैं. 

Pictures Credit: Meta AI