camel 2

 ऊंटों को क्यों खिलाया जाता है जिंदा सांप?

AT SVG latest 1

15 Aug 2024

camel 1

कभी आपने सुना है कि ऊंट को जिंदा सांप खिलाया जाता हो. सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो भी हैं.

Credit: Meta AI

camel 3

ऐसे में सवाल है कि आखिर ऐसा क्यों किया जाता है और ऊंट के साथ जबरदस्ती ऐसा करने से क्या होता है?

Credit: Meta AI

g75e664977 1723719434

दरअसल, मिडिल ईस्ट में ऐसा ज्यादा किया जाता है और किसी एक बीमारी का इलाज करने के लिए ऐसा करते हैं.

Credit: Pixabay

gfd87be2b5 1723719394

कहा जाता है कि एक बीमारी होती है, जिसका नाम हयाम. इस बीमारी का इलाज सांप खिलाना माना जाता है.

Credit: Pixabay

gd14f767dc 1723719435

इस बीमारी में ऊंटों को सुस्ती, सूजन, बुखार और एनीमिया जैसी दिक्कतें होती हैं. इसका इलाज करने के चक्कर में ऐसा किया जाता है. 

Credit: Pixabay

g05231fdf9 1723719394

इस स्थिति में ऊंट को जहरीले सांप जैसे पाइथन, कोबरा आदि खिलाए जाते हैं. वैसे इस बीमारी का नाम Trypanosomiasis है. 

Credit: Pixabay

gc35f0d66f 1723719434

मानना है कि ऐसा करने से सांप का जहर फैलता है और ऊंट ठीक होता है. साथ ही इससे आंसू आते हैं और बीमारी ठीक हो जाती है.  

Credit: Pixabay

ge04306198 1723719434

एक्सपर्ट्स का मानना है कि सांप खिलाने के पीछे कोई वैज्ञानिक कारण नहीं है और ऐसा किया जाना गलत है.

Credit: Pixabay