16 Nov 2024
16 नवंबर को नेशनल प्रेस डे मनाने का उद्देश्य भारतीय प्रेस की भूमिका को सम्मानित करना और उसके महत्व को समझाना है.
इस दिन को मनाने की शुरुआत भारतीय प्रेस काउंसिल की स्थापना के उपलक्ष्य में की गई थी. जिसका उद्देश्य प्रेस की स्वतंत्रता और जिम्मेदारी को तय करना है
साथ ही यह सुनिश्चित करना कि प्रेस पर किसी प्रकार का दबाव न हो और वह बिना किसी डर के निष्पक्ष तरीके से अपनी भूमिका निभा सके.
प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया का मुख्य कार्य भारतीय मीडिया में नैतिकता और जिम्मेदारी को बढ़ावा देना है, यह संस्था पत्रकारिता के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए कार्य करती है.
इसके अलावा, यह प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा करने और मीडिया से जुड़ी शिकायतों का समाधान करने का कार्य भी करती है, प्रेस काउंसिल पत्रकारों को मार्गदर्शन और सहारा भी प्रदान करती है.
नेशनल प्रेस डे की शुरुआत 16 नवंबर 1966 को हुई थी, इस दिन प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया का गठन हुआ था.
नेशनल प्रेस डे पर उन पत्रकारों और मीडिया संस्थाओं को सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो.
Credit: AI Generated Images