कांच की शीशी में ही क्यों रखी जाती है नेल पॉलिश? जान लीजिए 

28 Feb 2024

मार्केट में तरह-तरह के रंगों की नेल पॉलिश मिलती है. लोग अपनी पसंद की नेलपेंट खरीदते हैं.

आपने देखा होगा कि नेल पॉलिश हमेशा कांच की शीशी में ही होती है.क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है?

नेल पॉलिश को आम तौर पर कांच की शीशियों में इसलिए स्टोर करके बेचा जाता है, क्योंकि कांच गैर-प्रतिक्रियाशील होता है.

कांच के गैर-प्रतिक्रियाशील होने के कारण नेल पॉलिश में मौजूद केमिकल के साथ संपर्क में नहीं आता, जिससे नेल पॉलिश की क्वालिटी और इंटीग्रिटी बनाए रखने में मदद मिलती है.

इसके अलावा कांच मजबूत होती है, जिसके चलते हवा और नमी नेल पॉलिश तक नहीं पहुंच पाती और नेल पॉलिश लंबे समय तक खराब नहीं होती.

इसके अलावा, कांच की शीशी में नेलपॉलिश रखने से ग्राहक आसानी से अपने मन के रंग का चुनाव कर सकते हैं.