18 Sep 2024
'चंदा मामा दूर के पुए पकाए कपूर के'... ये पंक्तियां बचपन में आपने जरूर सुनी होंगी.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि चांद को हमेशा मामा ही क्यों कहते हैं इसे किसी और रिश्ते से क्यों नहीं जोड़ा गया. आइए इसके पीछे का कारण जानते हैं.
Credit: Getty Images
मॉक इंटरव्यू के दौरान विकास दिव्यकीर्ति ने यूपीएससी कैंडिडेट से सवाल किया कि चांद को हमेशा मामा ही क्यों कहा जाता है.
जवाब में अभ्यर्थी ने कहा कि पृथ्वी और चंद्रमा एक ही सौर परिवार के हैं, दोनों एक तरह से ट्विंस हैं, इसलिए भी इसे मामा कहा जाता है
454931782_828072452434431_4958858630182552262_n
454931782_828072452434431_4958858630182552262_n
इसपर विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि ये एक तरह से हमारे समाज पर भी एक टिप्पणी हैं.
Credit: AFP
जैसे यूरोप के देश अपनी कंट्री को फादर की तरह ट्रीट करते है और हम एक मां की तरह ट्रीट करते हैं. इस संदर्भ से भी हम चंद्रमा को मामा कह सकते हैं.
Credit: Iraq Daily Life
वहीं, हिंदू धर्म में मान्यता है कि समुद्र मंथन के समय समुद्र से बहुत सारे तत्व निकले थे, जिसमें मां लक्ष्मी और चंद्रमा भी थे.
हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी को मां माना जाता है, इसलिए चांद को चंदा मामा कहा जाने लगा.
Credit: Meta AI