2 Mar 2025
Credit: META
आपने किसी बड़ी बिल्डिंग, मॉल या ऑफिस में लिफ्ट जरूर देखा और इस्तेमाल किया होगा.
Credit: Credit name
लिफ्ट का इस्तेमाल करते वक्त आपने जरूर देखा होगा कि लिफ्ट में शीशा लगा होता है.
Credit: Credit name
लेकिन, क्या आप लिफ्ट में शीशा लगे होने की वजह जानते हैं? आपको बता दें कि लिफ्ट में लगा शीशा चेहरा देखने के लिए नहीं होता है.
Credit: Credit name
लिफ्ट में शीशा क्लॉस्ट्रोफोबिया नाम की बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए लगाया गया होता है.
Credit: Credit name
क्लॉस्ट्रोफोबिया से पीड़ित लोग छोटी और बंद जगहों पर जाने से डरते हैं.
Credit: Credit name
क्लॉस्ट्रोफोबिया से पीड़ित लोगों को बंद और छोटी जगहों में सांस लेने में दिक्कत होती है और धड़कन तेज हो जाती है.
Credit: Credit name
इसी वजह से लिफ्ट में शीशा लगाया जाता है, जिससे लोगों को लिफ्ट अधिक बड़ी महसूस हो.
Credit: Credit name
इसके साथ ही लिफ्ट में शीशा होने की वजह से छोटी जगह बड़ी लगने लगती है और लोगों का ध्यान भटकता है.
Credit: Credit name