27 Aug 2025
Photo: AI Generated
भारत में दवा और शराब की दुकानें अलग-अलग होती हैं, लेकिन अमेरिका में एक ही स्टोर पर दवा, शराब और ग्रॉसरी सब एक साथ मिलते हैं. जानिए क्यों है ऐसा फर्क.
Photo: AI Generated
भारत में अगर आपको दवा चाहिए तो मेडिकल शॉप और शराब के लिए अलग दुकान… लेकिन अमेरिका में एक ही स्टोर से Painkiller भी और Whiskey भी मिलती है.
Photo: AI Generated
अमेरिका में बहुत सारी दवा की दुकानें (जैसे CVS, Walgreens, Rite Aid) सिर्फ फार्मेसी ही नहीं होतीं. वहां एक ही स्टोर में दवा, कॉस्मेटिक, ग्रॉसरी और शराब सब मिलते हैं.
Photo: Youtube/ @NamasteAmericawithRahul
मतलब – वो दुकानें सिर्फ “chemist shop” नहीं बल्कि mini-supermarket जैसी होती हैं. अमेरिका में Walgreens, CVS, Rite Aid जैसी बड़ी फार्मेसी चेन हैं.
Photo: AI Generated
यहां पर Prescription Medicine (डॉक्टर की पर्ची वाली दवा) और OTC (Over The Counter – बिना पर्चे वाली दवा, जैसे Painkiller, Cold Tablet, Vitamin) दोनों मिलते हैं.
Photo: Youtube/ @NamasteAmericawithRahul
भारत में शराब बेचने के लिए अलग लाइसेंस चाहिए और ये मेडिकल स्टोर से जुड़ा नहीं होता. लेकिन अमेरिका के कुछ राज्यों (states) में कानून ऐसा है कि फार्मेसी या ग्रॉसरी स्टोर को शराब बेचने का लाइसेंस मिल सकता है.
Photo: AI Generated
अमेरिका में दुकानों को ज्यादा ग्राहक आकर्षित करने के लिए “सब कुछ एक जगह” (one-stop shop) का कॉन्सेप्ट अपनाया गया है. ताकि आपको दवा, दूध, चॉकलेट, शराब – सब एक ही जगह मिल जाए.
Photo: Youtube/ @NamasteAmericawithRahul
अमेरिका में Pharmacy सिर्फ दवा की दुकान नहीं होती, बल्कि One-Stop Convenience Store होती है.
Photo: AI Generated
एक ही जगह पर लोग दवा, दारू, दूध, स्नैक्स, Shampoo, Toothpaste तक ले लेते हैं. भारत में दवाइयां सिर्फ Medical Store पर ही मिलती है.
Photo: Youtube/ @NamasteAmericawithRahul
अमेरिका में Drugstore का मतलब है- दवा + शराब + Cosmetic + Daily Needs.
Photo: AI Generated
अमेरिका की दुकानों में दवा और दारू एक साथ मिलने का कारण है कि वहां की फार्मेसी शॉप्स ही मिनी सुपर मार्केट की तरह काम करती हैं.
Photo: AI Generated
अमेरिका के लोगों को आसानी से सारी चीजें एक जगह मिल जाती हैं, और वहां एक साथ सब कुछ बेचने का लाइसेंस मिल जाता है
Photo: Youtube/ @NamasteAmericawithRahul