11 Mar 2025
Credit: META
हिंद महासागर में बसा मॉरीशस एक छोटा सा द्वीपीय देश है. यह अफ्रीका के दक्षिण-पूर्वी तट से दूर, मेडागास्कर के पूर्व में स्थित है.
Credit: Credit name
इस देश में भारतीय मूल की बड़ी आबादी रहती है, इस वजह से इसे 'मिनी इंडिया' भी कहा जाता है. मॉरीशस में करीब 70 फीसदी आबादी भारतीय मूल की है.
Credit: Credit name
ब्रिटिश और फ्रेंच शासन के दौरान 1834 से 1900 तक लाखों भारतीय मजदूरों को मॉरीशस लाया गया था, जिनमें से हजारों मजदूर यहां बस गए.
Credit: Credit name
मॉरीशस लाए गए मजदूरों में से ज्यादातर लोग बिहार के थे. इसलिए, इसे 'मिनी बिहार' भी कहा जाता है. इन मजदूरों को गिरमिटिया मजदूर भी कहा जाता था.
Credit: Credit name
इन मजदूरों को मॉरीशस लाकर खेती करना और मॉरिशस को एग्रीकल्चर के फील्ड में विकसित करना था.
Credit: Credit name
आपको बता दें कि मॉरीशस के पहले प्रधानमंत्री शिवसागर रामगुलाम बिहार के भोजपुर जिले के थे, मॉरीशस की कुल आबादी में करीब 52% हिंदू है.
Credit: Credit name
मॉरीशस की आधिकारिक भाषा अंग्रेजी है, लेकिन इसके अलावा भोजपुरी और हिंदी समेत कई भारतीय भाषाएं यहां बोली जाती हैं.
Credit: Credit name
धर्म के नजरिए से मॉरीशस की कुल आबादी में करीब 50 फीसदी हिंदू, 32 फीसदी ईसाई को मानने वाले और 15 फीसदी इस्लाम को मानने वाले हैं.
Credit: Credit name
ग्लोबल इंडेक्स के मामले में मॉरीशस दुनिया का सबसे शांत देश है. इस देश में रामायण की शिक्षा इतनी महत्वपूर्ण है कि इसे सिलेबस में शामिल कर कोर्स में पढ़ाया जाता है.
Credit: Credit name