यहां मिलती है सबसे सस्ती शराब, जानिए हर राज्य में अलग क्यों होता है दारू का रेट

23 Sep 2024

शराब की बोतल का रेट हर राज्य में अलग-अलग होता है. कहीं यह महंगी मिलती है, जबकि कहीं शराब की बोतल काफी सस्ती होती है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि शराब का रेट हर राज्यों में अलग-अलग क्यों होता है. आइए बताते हैं.

शराब पर सरकार की वन नेशन-वन टैक्स पॉलिसी नहीं लागू है. इसी कारण पूरे देश में शराब पर लगने वाले टैक्स समान नहीं रहते हैं.

शराब पर लगने वाले टैक्स का निर्धारण हर राज्य के हिसाब से होता है. राज्य सरकार अपने हिसाब से शराब पर टैक्स प्लान करती है.

यही कारण है कि गोवा जैसे कुछ राज्यों में शराब सस्ती है, वहीं कर्नाटक,तेलंगाना, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में शराब पर टैक्स ज्यादा होने के कारण महंगी है.

जानकारी के मुताबिक कर्नाटक राज्य में शराब सबसे ज्यादा महंगी है और गोवा में सबसे सस्ती शराब मिलती है.

कर्नाटक में एक शराब की बोतल आपको औसतन 513 रुपये की मिलेगी, जो कि गोवा में 100 रुपये की है.