27 Aug 2025
Photo: AI Generated
क्या आपने कभी सोचा है कि जुलाई और अगस्त में 31 दिन और फरवरी में 28 या 29 दिन क्यों होते हैं?
Photo: AI Generated
जुलाई में 31 दिन होने के पीछे की वजह रोमन कैलेंडर (Julian Calendar) से जुड़ी है. जुलाई का नाम जूलियस सीज़र के नाम पर रखा गया.
Photo: AI Generated
बाद में रोमन शासक जूलियस सीज़र (Julius Caesar) के सम्मान में इसका नाम July रखा गया.
Photo: AI Generated
जूलियस सीज़र को विशेष दर्जा देने के लिए इस महीने में 31 दिन रखे गए, ताकि यह अन्य बड़े महीनों के बराबर और खास दिखे.
Photo: AI Generated
जूलियस सीज़र के बाद उनके उत्तराधिकारी ऑगस्टस सीज़र (Augustus Caesar) के नाम पर August महीना रखा गया.
Photo: AI Generated
उन्होंने चाहा कि उनके महीने (August) के दिन July से कम न हों. इसलिए August को भी 31 दिन दे दिए गए. नतीजा ये हुआ कि July और August दोनों 31 दिन के महीने बन गए.
Photo: AI Generated
जब ऑगस्टस सीज़र ने रोमन साम्राज्य पर कब्ज़ा किया, तो वह चाहता था कि उसके नाम पर रखा गया महीना अगस्त भी 31 दिन का हो. इसलिए, फरवरी से दो अतिरिक्त दिन घटा दिए गए, जिससे फरवरी में 28 दिन रह गए.
Photo: AI Generated
हालांकि, कुछ इतिहासकार इस तर्क से सहमत नहीं हैं. उनका मानना है कि राजा नुमा पोम्पिलियस के समय से ही फरवरी हमेशा 28 दिनों की होती थी. उन्होंने तय किया था कि एक वर्ष में 355 दिन होंगे, जो 12 चंद्र चक्रों के बराबर है.
Photo: AI Generated
उस समय, सम संख्याओं को अशुभ माना जाता था. इसलिए, उन्होंने 29 दिनों वाले सात महीने और 31 दिनों वाले चार महीने बनाए. अब उन्हें एक छोटा सम संख्या वाला महीना चाहिए था, इसलिए उन्होंने फरवरी को चुना.
Photo: AI Generated
कैलेंडर का इतिहास बहुत पुराना है. अलग-अलग समय पर बड़े-बड़े शासकों ने अपने हिसाब से कैलेंडर बनाए और उन्हें दूसरे देशों में चलवाया.
Photo: AI Generated
आपको बता दें कि भारत में आज जो कैलेंडर मान्य है, उसे ग्रेगोरियन कैलेंडर (Gregorian Calendar) कहते हैं. इसे ही "नई शैली" का कैलेंडर भी कहा जाता है. यह दुनिया का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाला कैलेंडर है.
Photo: AI Generated
यह एक सौर कैलेंडर (Solar Calendar) है, जिसमें साल को 12 महीनों और 365 दिनों में बांटा गया है. लेकिन हर 4 साल में एक बार लीप ईयर (Leap Year) आता है, जिसमें 366 दिन होते हैं.
Photo: AI Generated