18 Aug 2025
Photo: AI Generated
सुनार की दुकान से अगर आप चांदी या सोने का कोई आइटम लेते है, वे आपका सामान गुलाबी रंग के कागज में लपेटकर देते हैं.
Photo: AI Generated
हर सुनार की दुकान पर ये कागज मिलता है और सालों में सुनार इसी तरह के कागज में ज्वैलरी लपेटकर देते हैं.
Photo: Instagram\@uniquefashion
क्या आपने कभी सोचा है कि सालों से गहनों को चमकदार गुलाबी कागज में ही क्यों लपेटा जा रहा है.
Photo: Instagram\@uniquefashion
इसका जवाब जानने के लिए हमने सुनार की दुकान पर जाकर बात की.
Photo: AI Generated
उन्होंने कहा इसका कोई स्पष्ट जवाब नहीं है कोई यह एक परंपरा की तरह है, पुराने जमाने से यही होता आ रहा है तो आज भी सुनार ऐसा ही करते हैं.
Photo: AI Generated
गहनों को खरोंच से बचाने के लिए कागज का इस्तेमाल किया जाता है.
Photo: AI Generated
सुनार के अनुसार, गुलाबी कागज़ में हल्की धात्विक चमक होती है, जिससे गहने और ज्यादा चमकदार व खूबसूरत दिखते हैं.
Photo: AI Generated
अगर वही गहने किसी साधारण (जैसे सफेद या काले) कागज़ में रखे जाएं, तो वे उतने आकर्षक और चमकदार नहीं लगते.
Photo: AI Generated
पैकिंग का रंग और सामग्री भी वस्तु की खूबसूरती पर असर डालते हैं.
Photo: AI Generated
इसलिए जौहरी गुलाबी कागज़ का चुनाव करते हैं ताकि गहनों की चमक बढ़े और ग्राहक पर अच्छा प्रभाव पड़े.
Photo: AI Generated