29 July 2025
Photo: AI Generated
क्या आप जानते हैं कि Greenland का लगभग 80% हिस्सा बर्फ से ढका है, यानी वहां ज़्यादातर बर्फ ही बर्फ है और हरियाली काफी कम है.
Photo: AI Generated
लेकिन, फिर भी इसका नाम "Greenland" क्यों पड़ा?
Photo: AI Generated
आपको बता दें कि 900 AD के आसपास, एक वाइकिंग नेता एरिक द रेड (Erik the Red) को आइसलैंड से किसी कारण से निकाल दिया गया था.
Photo: AI Generated
जब वह ग्रीनलैंड पहुंचा तो लोगों को लुभाने के लिए उसने इस ठंडी और बर्फीली जगह का नाम "ग्रीनलैंड" रखा, ताकि लोग सोचें कि ये एक हरी-भरी जमीन है.
Photo: AI Generated
वहीं, दूसरी तरफ Iceland (आइसलैंड) में काफी हिस्सा ग्रीन (हरा) है.
Photo: AI Generated
आइसलैंड में भी बर्फ है, लेकिन यहां हरियाली, गर्म पानी के झरने, ज्वालामुखी और घास के काफी मैदान हैं.
Photo: AI Generated
आइसलैंड की आबादी ग्रीनलैंड से कहीं ज्यादा है, और वहां मौसम भी तुलनात्मक रूप से थोड़ा "mild" (नरम) है.
Photo: AI Generated
ऐसा कहा जाता है कि एक बार एक वाइकिंग यात्री ने वहां के बर्फीले हिस्से को देखकर इसका नाम "Iceland" रख दिया था.
Photo: AI Generated
आपको बता दें कि वाइकिंग यात्री, जिन्हें नॉर्समैन भी कहा जाता है, 8वीं से 11वीं शताब्दी तक स्कैंडिनेविया (वर्तमान डेनमार्क, नॉर्वे और स्वीडन) के समुद्री लोग थे.
Photo: AI Generated
एक और मान्यता है कि आइसलैंड के लोगों ने खुद यह नाम रखा ताकि बाहरी लोग डर जाएं और वहां बसने न आएं.
Photo: AI Generated