शराब के एक गिलास को पेग क्यों बोलते हैं?

19 July 2025

गिलास में अगर शराब डाली जाए तो उसे पैग कहा जाता है.

Photo: Pixabay

लेकिन क्या आपने सोचा है गिलास में शराब डालने को पैग ही क्यों बोला गया? इसे लेकर कई कहानियां हैं.

Photo: Pixabay

इंटरनेट पर मौजूद सूचनाओं की मानें तो डेनमार्क में मापन की ईकाई paegl से ही पेग की उत्पत्ति हुई है.

Photo: Pixabay

कहा जाता है कि "Peg" शब्द अंग्रेज़ी भाषा से आया है और इसका इस्तेमाल भारत में ब्रिटिश राज के दौरान शुरू हुआ था.

Photo: Pixabay

ब्रिटिश अफसर जब भारत में तैनात होते थे, तो वे अपनी शराब की मात्रा को मापने के लिए "peg" शब्द का इस्तेमाल करते थे.

Photo: Pixabay

इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि कुछ मान्यताओं के अनुसार, पुराने समय में शराब की बोतलों में लकड़ी या धातु के छोटे 'peg' (खूंटी जैसी चीज़) लगा दी जाती थी, 

Photo: Pixabay

जो यह बताती थी कि बोतल से कितना शराब निकाली जा चुकी है.

Photo: Pixabay

धीरे-धीरे यह शब्द शराब की एक सर्विंग के रूप में लोकप्रिय हो गया.

Photo: Pixabay