01 Aug 2025
घर का ढांचा खड़ा करने में लोहे की सरिया का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अब मार्केट में नई टेक्नोलॉजी भी आ चुकी है.
Photo: AI Generated
अब लोहे की सरिया की जगह फाइबर की सरिया यानी कि GFRP (Glass Fiber Reinforced Polymer) का इस्तेमाल भी होने लगा है.
Photo: AI Generated
GFRP आम स्टील के सरिया से करीब दो गुना ज्यादा मजबूत और 4 गुना हल्का है.
Photo: AI Generated
लोहे की सरिया के मुकाबले यह सस्ता भी आता है और इसमें जंग लगने का डर भी नहीं होता.
Photo: AI Generated
GFRP सरिया बिजली या चुंबक को आकर्षित नहीं करता और ना ही उससे प्रभावित होता है. इसलिए इसे उन इमारतों में इस्तेमाल किया जाता है जहां मशीनें या उपकरण बिजली से चलती हैं और उन्हें चुंबकीय असर से बचाना जरूरी होता है.
Photo: AI Generated
अगर इसे कहीं और से कंस्ट्रक्शन साइट पर लाया जाता है तो इसका ट्रांसपोर्टेशन का खर्चा भी कम आता है क्योंकि इसका वजन कम होता है.
Photo: AI Generated
यह स्टील की सरिया के मुकाबले ज्यादा चलता है और मजबूत भी होता है.
Photo: AI Generated
फाइबर वाली सरिया पॉलिमर बार, ग्लास फाइबर और पॉलिमर राल से मिलकर बने होते हैं.
Photo: AI Generated
GFRP को फाइबर और प्लास्टिक जैसे रेज़िन (जैसे एपॉक्सी या विनाइल एस्टर) को मिलाकर बनाया जाता है.
Photo: Pixabay