27 Dec 2024
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अक्सर नीले रंग की पगड़ी पहने नजर आते थे. क्या आप इसके पीछे का कारण जानते हैं?
Credit: AFP
एक बार मनमोहन सिंह ने ही खुद इसकी जानकारी दी थी और बताया था कि नीले रंग की पगड़ी वो क्यों पहनते हैं?
Credit: AFP
ये बात साल 2006 की है, जब कानून की डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित करते हुए एडिनबर्ग के ड्यूक और विश्वविद्यालय के चांसलर प्रिंस फिलिप ने इसके बारे में पूछा था.
Credit: AFP
उस वक्त डॉक्टर साहब ने इसकी जानकारी दी थी. इसका कनेक्शन कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से है, जहां उन्होंने पढ़ाई की थी.
Credit: India Today
वे कॉलेज टाइम से नीले रंग की पगड़ी पहनते आ रहे हैं. उस दौरान उन्होंने बताया कि हल्का नीला रंग उनके पसंदीदा रंगों में से एक है.
Credit: Reuters
साथ ही उन्होंने कहा था कि ये रंग अक्सर मेरे सिर पर दिखता है. कैम्ब्रिज में उनके दोस्तों ने उनका उपनाम "ब्लू टर्बन" रख दिया था और उन्हें इसी नाम से जानते थे.
Credit: India Today
अपने कॉलेज टाइम से ही मनमोहन सिंह नीले रंग की ही पगड़ी पहन रहे हैं और ये ही उनकी पहचान बन गई थी.
Credit: India Today