Fevicol या कोई भी गोंद से सब कुछ चिपकता है, लेकिन ये बोतल से क्यों नहीं चिपकता?

19 July 2025

Photo: META

Fevicol या कोई भी गोंद से सब कुछ चिपका देता है, लेकिन खुद बोतल की अंदरूनी सतह से क्यों नहीं चिपकता, जानते हैं क्यों?

Photo: META

आपको बता दें कि ग्लू चिपकने का कारण adhesive polymers होते हैं, जो solutions से पानी निकल जाने के बाद हार्ड हो जाता है. 

Photo: META

लेकिन, जब ग्लू बंद बोतल के अंदर होता है तब ये बोतल एटर टाइट होते हैं.

Photo: META

इसलिए ग्लू के बोतल के water molecule, evaporate नहीं हो पाते हैं.

Photo: META

इसलिए गोंद नरम रहता है और बोतल से बिल्कुल नहीं चिपकता. इसलिए किसी भी बोतल का adhesive solution बोतल से नहीं चिपकता है.

Photo: META

Fevicol या अन्य similar glues बोतल के अंदर नहीं चिपकते, लेकिन हवा में आते ही कठोर हो जाते हैं और चीजों को मज़बूती से जोड़ देते हैं.

Photo: META

इसी  तकनीक का उपयोग पेंट, स्याही और कुछ दवाइयों में भी किया जाता है,  जब तक "सॉल्वेंट" (पानी या अल्कोहल) है, सब ठीक रहता है, लेकिन सॉल्वेंट जैसे ही उड़ता है, चीज़ें जम जाती हैं.

Photo: META