कमरे की छत पर लगी False Ceiling को 'False' क्यों कहा जाता है?

08 Aug 2025

Photo: AI Generated

कमरे की छत को डेकोरेट और सुंदर दिखाने के लिए लोग लोग False Ceiling लगवाते हैं.

Photo: AI Generated

असल में यह एक सजावटी और उपयोगी ढांचा होता है, जो प्लास्टर ऑफ पेरिस (POP), जिप्सम, प्लाईवुड, मेटल या अन्य सामग्री से बनाया जाता है.

Photo: AI Generated

कमरे क सुंदरता बढ़ाने, वायरिंग, AC डक्ट आदि छुपाने के लिए इसे लगा दिया जाता है.

Photo: AI Generated

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसमें False Ceiling में 'False' का मतलब क्या है.

Photo: AI Generated

यहां Ceiling के आगे False का इस्तेमाल इसलिए किया गया है क्योंकि असल में इसमें छत को डिजाइन नहीं किया जाता बल्कि छत के नीचे डिकोरेटि सीलिंग की एक और लेयर लगाई जाती है.

Photo: AI Generated

इसमें Ceiling तो है, लेकिन यह असली छत की दूसरी लेयर है. इसलिए इसमें False शब्द जोड़ा गया है.

Photo: AI Generated

यह असली स्ट्रक्चरल छत का हिस्सा नहीं होती, बल्कि सिर्फ डिज़ाइन और सुविधाओं के लिए लगाई जाती है.

Photo: AI Generated