22 June 2025
Credit: Credit Name
ईरान और इजरायल के बीच जारी जंग में अब अमेरिका ने भी अपना हाथ बढ़ा दिया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनकी वायु सेना ने Fordow, Natanz, और Esfahan न्यूक्लियर साइट्स पर हमला किया है.
इस हमले में ईरान की सबसे बड़ी नतांज परमाणु लैबोरेटरी को भी काफी नुकसान पहुंचा है.
केवल 5 मान्यता प्राप्त परमाणु राष्ट्र (US, UK, Russia, France, China) ही वैध रूप से परमाणु हथियार बना सकते हैं.
क्या आपने कभी सोचा है कि क्या कोई भी देश परमाणु बम बना सकता है. चलिए जानते हैं.
परमाणु हथियार बनाना काफी मुश्किल भरा काम है. इसे बनाने में जो सामान चाहिए वे हर देश में उपलब्ध नहीं होता. इसके साथ ही NPT संधि भी इसका मुख्य कारण है.
NPT (न्यूक्लियर नॉन-प्रोलिफेरेशन ट्रीटी) एक ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय संधि है जिसका उद्देश्य परमाणु हथियारों और हथियार प्रौद्योगिकी के प्रसार को रोकना, परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग में सहयोग को बढ़ावा देना है.
आपको बता दें कि NPT यानि न्यूक्लियर नॉन-प्रोलिफेरेशन, 1970 में लागू हुआ था.
इस संधि में तय किया गया था कि अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस और चीन को छोड़कर किसी के पास भी परमामु हथियार बनाने की परमिशन नहीं होगी.
इस संधि पर 191 देशों ने साइन किया है, जिनमें पांच परमाणु हथियार संपन्न देश अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस और यूनाइटेड किंगडम भी शामिल हैं.