बुलेट ट्रेन के आगे का सिरा पक्षी की चोंच जैसा क्यों होता है? ये है वजह

16 Apr 2025

Credit:Pexel

लंबी, तेज रफ्तार और सिल्वर जैसी चमकती बुलेट ट्रेन का सबसे खास हिस्सा है इसका आगे का सिरा – जो किसी पक्षी की चोंच जैसा दिखता है.

Credit-Pexel

इस डिजाइन के पीछे का असली जवाब जापान के एक इंजीनियर एईजीआई नाकत्सु और एक पक्षी किंगफिशर में है. आइये जानते हैं इस खास डिजाइन के पीछे इस पक्षी का क्या है कनेक्शन. 

Credit-Pexel

1990 के दशक में जापान की शिंकानसेन बुलेट ट्रेनें इतनी तेज़ दौड़ने लगीं कि सुरंग से बाहर निकलते ही हवा दबने से 'टनल बूम' की आवाज़ होती थी, जो जोरदार धमाके जैसी होती थी.

Credit-Pexel

ये धमाका किसी विस्फोट जैसा लगता था, जिससे लोग डर जाते थे. ट्रेन में बैठे लोग भी असहज महसूस करते थे.

Credit-Pexel

एक दिन एईजीआई नाकत्सु ने किंगफिशर पक्षी को देखा, जो बिना शोर और छींटे उड़ाए सीधे हवा से पानी में कूदता है. नाकत्सु को कुदरत की अद्भुत इंजीनियरिंग समझ में आ गई.

Credit-Pexel

किंगफिशर की चोंच का डिजाइन ट्रेन के आगे हिस्से में लागू किया, जिससे टनल बूम खत्म हुआ, स्पीड बढ़ी, एयर रेजिस्टेंस कम हुआ, और सफर शांत व आरामदायक हो गया.

Credit-Pexel

इसके पीछे एयरोडायनामिक्स की साइंस काम करती है. एयरोडायनामिक्स हवा में वस्तुओं की गति और उस पर हवा के प्रभाव की साइंस है. यह बताती है कि हवाई जहाज, कार या पक्षी हवा में कैसे आसानी से चलते हैं.

Credit-Pexel

आज जापान की ALFA-X बुलेट ट्रेन का अगला हिस्सा लगभग 22 मीटर लंबा है, जो एक पूरी बस जितना लंबा है. लेकिन इस पूरे आइडिया की जड़ किंगफिशर की चोंच में है.

Credit-Pexel