14 Oct 2024
रोते वक्त आपने अक्सर नोटिस किया होगा कि आंखों से आंसू आने के साथ-साथ नाक भी बहने लगती है.
क्या आपने कभी सोचा है कि रोते वक्त नाक के बहने का क्या कनेक्शन है. आइए जानते हैं.
जब हम रोते हैं, तो अश्रु ग्रंथियों से निकलकर अश्रु नलिकाओं के ज़रिए नाक में आते हैं.
वहां आंसू बलगम के साथ मिल जाते हैं और नाक बहने लगती है.
इसके अलावा तीखा खाने से भी नाक बहने लगती है. आइए इसके पीछे का कारण जानते हैं.
मिर्च और तीखे मसालों में मौजूद कैप्साइसिन नामक कंपाउंड की वजह से नाक बहने लगती है.
कैप्साइसिन, श्लेष्म झिल्ली को उत्तेजित करता है और शरीर में म्यूकस बढ़ने लगता है.
शरीर इस म्यूकस को नाक के ज़रिए बाहर निकालने की कोशिश करता है, जिससे नाक बहने लगती है.
Credit: Pexels