pexels pho 1728886545

जब हमारे आंसू आते हैं तो नाक क्यों बहती है? जान लीजिए ये कनेक्शन

AT SVG latest 1

14 Oct 2024

pexels pho 1728886545 1

रोते वक्त आपने अक्सर नोटिस किया होगा कि आंखों से आंसू आने के साथ-साथ नाक भी बहने लगती है.

photo 1498 1728886618

क्या आपने कभी सोचा है कि रोते वक्त नाक के बहने का क्या कनेक्शन है. आइए जानते हैं.

pexels pho 1728886545 2

जब हम रोते हैं, तो अश्रु ग्रंथ‍ियों से निकलकर अश्रु नलिकाओं के ज़रिए नाक में आते हैं.

g79e9a4d49 1728886508

वहां आंसू बलगम के साथ मिल जाते हैं और नाक बहने लगती है.

pexels pho 1728886940

इसके अलावा तीखा खाने से भी नाक बहने लगती है. आइए इसके पीछे का कारण जानते हैं.

pexels pho 1728886941

मिर्च और तीखे मसालों में मौजूद कैप्साइसिन नामक कंपाउंड की वजह से नाक बहने लगती है.

baby tears 1728886939

कैप्साइसिन, श्लेष्म झिल्ली को उत्तेजित करता है और शरीर में म्यूकस बढ़ने लगता है.

pexels pho 1728886545

शरीर इस म्यूकस को नाक के ज़रिए बाहर निकालने की कोशिश करता है, जिससे नाक बहने लगती है.

Credit: Pexels