14 May 2025
पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों में कई भूकंप आए हैं. सोमवार को भी दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए.
Credit: Pixabay
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में 29.12 डिग्री उत्तरी अक्षांश औऱ 67.26 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 10 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया.
Credit: Pixabay
इससे पहले पांच और दस मई को भी पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस तरह बीते एक हफ्ते में यह तीसरा भूकंप है.
Credit: Pixabay
लेकिन पाकिस्तान से आए दिन भूकंप की खबरें क्यों आती हैं? आइए आपको इसका कारण बताते हैं.
Credit: Pixabay
दरअसल, पाकिस्तान दुनिया के सबसे रिस्की भूकंपीय क्षेत्रों में से एक में स्थित है. यहां 1935 में क्वेटा भूकंप और 2005 का कश्मीर भूकंप, देश में सबसे विनाशकारी भूकंप थे.
Credit: Pixabay
पाकिस्तान के कई इलाके ऐसे हैं, जो भूकंप के मामले में Severe जोन में आते हैं, यानी कि यहां भूकंप का खतरा सबसे ज्यादा रहता है.
Credit: Pixabay
धरती के अंदर सात टेक्टोनिक प्लेट्स हैं. ये प्लेट्स लगातार घूमती रहती हैं. जब ये प्लेट आपस में टकराती हैं, रगड़ती हैं. एक-दूसरे के ऊपर चढ़ती या उनसे दूर जाती हैं, तब जमीन हिलने लगती है. इसे ही भूकंप कहते हैं.
Credit: Pexels
पाकिस्तान में कई सारी फॉल्ट लाइनें भी हैं, इस वजह से यहां काफी भकंप महसूस किए जाते हैं. फॉल्ट लाइनों का मतलब है वो जगह जहां चुट्टान के कई टुकड़े और दरारे होती हैं.
Credit: Pexels