Tickling 01

गुदगुदी करने पर क्यों आती है हंसी? जान लीजिए वजह

AT SVG latest 1

4 Dec 2023

Tickling 02

जब कोई हमें गुदगुदी करता है या हम किसी को गुदगुदी लगाते हैं तो सामने वाले का हंस-हंस कर बुरा हाल हो जाता है.

pexels pho 1701242171

लेकिन क्या आपने सोचा है कि गुदगुदी लगाने पर आखिर हंसी आती क्यों है? आइए जानते हैं. 

photo 1587 1701242215

कुछ वैज्ञानिकों की मानें तो यह हमारे शरीर का डिफेंसिव मेकनिज्म (रक्षात्मक प्रतिक्रिया) होती है. 

Tickling 03

वैज्ञानिकों की मानें तो गुदगुदी करने पर दिमाग का हाइपोथैलमस हिस्सा हमें हंसने पर मजबूर करता है. यह दिमाग का वही हिस्सा होता है जो पेनफुल सेंसेशन के पहले एक्टिव होता है.

Tickling 04

दरअसल, जब हमें कोई गुदगुदी करता है तो हमारे हाइपोथैलमस एक्टिव हो जाते हैं और खुद को किसी प्रकार के खतरे से बचने के लिए हम सिकुड़ने लगते हैं और तनाव की स्थिति को कम करने की कोशिश करते हैं. इस वजह से हम हंसने लगते हैं.