gold 675ITG 1733144357959

मिडिल ईस्ट के मुस्लिम गोल्ड में क्यों करते हैं सबसे ज्यादा निवेश?  क्या है वजह

AT SVG latest 1

07 Dec 2025

pexels mloky96 36704ITG 1736180051307

इस्लाम धर्म में मर्दों को सोने के गहने पहनने की सख्त मनाही है.  मर्द सोने की अंगूठी, चैन, या किसी भी प्रकार के गहने नहीं पहन सकते.

Credit: Pexel

pexels thirdman 8489084ITG 1736180318224

लेकिन इसी धर्म में महिलाओं को इन नियमों से छूट दी गई है, और उनके लिए सोने का इस्तेमाल पूरी तरह जायज है.

Credit: Pexel

pexels tima miroshnichenko 5973514ITG 1736182670687

मिडिल ईस्ट के मुस्लिम बहुल देशों में सोने की खरीद और निवेश का चलन बहुत ज्यादा है. इसका कारण केवल धार्मिक परंपरा नहीं बल्कि आर्थिक और सांस्कृतिक प्राथमिकताएं हैं.

Credit: Pexel

vlcsnap 2025 01 06 21h50m54s030ITG 1736180490001

MyGold के संस्थापक और सीईओ अमोल बंसल ने इस विषय पर अपनी राय साझा की.

Credit: Pexel

vlcsnap 2025 01 06 21h50m54s190ITG 1736180792527

पढ़ाकू नीतिन के एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि जब इस्लाम में मर्दों के लिए सोना हराम है, तो खाड़ी देशों में यह सबसे बड़ा निवेश क्यों है?

Credit: Pexel

आइये देखते हैं उन्होंने क्या जवाब दिया.

Credit: Pexel

613848_ITG-1736180941078

613848_ITG-1736180941078

pexels aj ahamad 767001191 30068864ITG 1736181648361

उनका कहना था कि मिडिल ईस्ट के मुस्लिम सोने में निवेश इसलिए करते हैं क्योंकि इसके पीछे कम्यूनिटी को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की सोच होती है.

Credit: Pexel

pexels eyad hebishy 59970763 30070960ITG 1736181766196

इस्लाम में जकात का प्रावधान है, सोने पर भी जकात दी जाती है. आपके पास जितना सोना है, उसी के मुताबिक, पैसा जकात के जरूरतमंदों को दी जा सकती है.

Credit: Pexel

pexels iosamah787 19021371ITG 1736182042749

हर उस मुसलमान के लिए जकात देना जरूरी है जो हैसियतमंद है. आमदनी से पूरे साल में जो बचत होती है, उसका 2.5 फीसदी हिस्सा किसी गरीब या जरूरतमंद को दान किया जाता है, जिसे जकात कहते हैं.

Credit: Pexel

pexels faheem ahamad 422934800 15745114ITG 1736182279804

महिलाओं या पुरुषों के पास अगर सोने-चांदी के गहनों के रूप में भी कोई संपत्ति होती है, तो उसकी कीमत के हिसाब से भी जकात दी जाती है.

Credit: Pexel