शादी के बाद एक जैसे क्यों दिखने लगते हैं कई कपल्स? जानें वजह

2 Mar 2025

Credit: META

क्या आपने नोटिस किया है शादी के बाद हस्बैंड-वाइफ एक जैसे लगने लगते हैं. ऐसा क्यों चलिए जानते हैं.

Credit: Credit name

अक्सर आपने अपने आसपास ऐसे कई कपल को देखा होगा जिनकी शक्लें एक दूसरे से मेल खाती हैं. 

Credit: Credit name

जिन्हें देखकर आपको जरूर ये लगता होगा कि ये कपल तो भाई-बहन जैसे दिखते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं ये सिर्फ कोरी कल्पना नहीं बल्कि इसके पीछे भी मनोविज्ञान का रहस्य छुपा हुआ है..

Credit: Credit name

NCBI में प्रकाशित एक रिसर्च में हेल्थ और र‍िटायरमेंट सर्वे (HRS)के अनुसार, अगर एक जीवनसाथी अपने व्यवहार में कोई सुधार लाता है, तो दूसरे में समान परिवर्तन करने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है. 

Credit: Credit name

मनोवैज्ञानिक मानते हैं कि इस तरह से एक कपल धीरे-धीरे एक जैसे बनने लगते हैं. यह स्टडी हेल्थ बिहेवियर, प्रिवेंटिव सर्विसेज आद‍ि पर फोकस करके किया गया था.

Credit: Credit name

रिसर्च में कहा गया कि पति-पत्नी बार-बार एक-दूसरे के चेहरे के हाव-भाव को देखकर नकल करते हैं, जिससे उनकी भाव प्रकट करने के तरीके सामान हो जाते हैं.

Credit: Credit name

रिसर्च के अनुसार, जब लोग लंबे समय तक साथ रहते हैं, तो वे एक-दूसरे की भावनाओं को अपनाने लगते हैं, जिससे उनके चेहरे की एक्सप्रेशन में थोड़ी बहुत समानता आ जाती है. जोकि कई लोगों को बाहर से देखने में एक जैसे लगते हैं.

Credit: Credit name

कुछ रिसर्च यह भी बताते हैं कि ज्यादातर लोग अपने लिए वैसा ही जीवनसाथी चुनते हैं जिनकी शारीरिक विशेषताएं पहले से ही उनसे मिलती-जुलती होती हैं, जिससे समय के साथ समानता और बढ़ जाती है.

Credit: Credit name

स्टडी के अनुसार, जब हम किसी के साथ रह रहे होते हैं तो हमें पता भी नहीं चल पाता, लेकिन कुछ ऐसी आदतें जो हमें पसंद होती हैं, वो हमारी मेमोरी में जगह बना लेती हैं. 

Credit: Credit name

कई बार हम उन आदतों की नकल करते हैं, या फिर अनजाने में वैसे ही करने लगते हैं. चेहरे के एक्सप्रेशन से लेकर चलने फिरने के अंदाज भी लंबा वक्त साथ बिताने से दूसरे पर्सन में रेफलेक्ट करने लगता है.

Credit: Credit name