क्यों बोतल पर बोरी बांधकर रखते हैं ट्रक वाले? सही में ठंडा रहता है पानी?

17 April 2025

Credit: META

अक्सर आपने फिल्म में या सड़को पर ट्रक ड्राइवर को जरूर देखा होगा. ये लोग काफी दिन तक लगातार सफर भी करते हैं.

कई बार ढंडे इलाके तो कई बार काफी गर्म इलाकों में भी सामान पहुंचाने के लिए ट्रक ड्राइवर को जाना होता है.

ऐसे में गर्म इलाके में या गर्म मौसम में पीने वाला पानी काफी गर्म हो जाता है.

ऐसे में ट्रक ड्राइवर पानी की बोतलों पर बोरी बांधकर रखते हैं. लेकिन क्या आप इसका कारण जानते हैं?

दरअसल, पानी की बोतल पर बोरी बांध कर रखने से पानी काफी देर तक ठंडा रहता है.

बोरी बांधने से पानी का तापमान को नियंत्रित करने में मदद मिलती है क्योंकि बोरी हवा के संपर्क में आने से पानी की गर्मी को अवशोषित (Absorbed) करती है और इसे बाहर निकलने से रोकती है. 

बोरी, एक तरह का इन्सुलेटर होती है जो बाहरी तापमान को अंदर नहीं आने देती.  बोरी हवा के आवागमन को कम करती है.

बोरी को पानी से गीला करके रखने से बोरी में नमी बनी रहती है, जो पानी को और अधिक ठंडा रखने में मदद करती है. 

पानी रखने का यह तरीका काफी आसान और प्रभावी है, जो पानी को बिना फ्रिज किए ठंडा रखने में मदद करता है.  

बोतल पर बंधी बोरी पानी की गर्मी को सोख लेती है और इसे बाहर निकलने से रोकती है. बोरी को पानी में भिगोकर रखने से बोरी में नमी बनी रहती है, जो पानी को ठंडा रखने में मदद करती है.

हां, ये सच है कि बोरी बांधने से पानी ठंडा रहता है, लेकिन यह सिर्फ कुछ समय के लिए ही प्रभावी रहता है.