08 Oct 2024
आपने देखा होगा कि जब सिगरेट को जलाते हैं तो वो काफी देर तक जलती रहती है, लेकिन नॉर्मल कागज के साथ ऐसा नहीं होता है.
Credit: Pixabay
नॉर्मल कागज में आग लगाते ही वो स्पीड से जल जाता है, मगर सिगरेट का पेपर काफी देर तक धीरे-धीरे जलता है.
Credit: Pixabay
क्यों नहीं जलता? सिगरेट के पेपर का जल्दी ना जलना उस पेपर क्वालिटी की वजह से नहीं होता है, जबकि ये परमीबिलिटी की वजह से होता है.
Credit: Pixabay
परमीबिलिटी का मतलब है किस तरह से हवा सिगरेट में प्रवेश कर रही है. इस हवा पर सिगरेट का जलना निर्भर करता है.
Credit: Pixabay
फिल्टर से जितनी हवा खींची जाएगी, उतनी ही स्पीड से सिगरेट का पेपर जलता है. इसे CORESTA यूनिट में मापा जाता है और सिगरेट में कोरेस्टा 14 से 51 तक होती है.
Credit: Pixabay
ये कम होने की वजह से ऑक्सीजन नहीं पाती है और सिगरेट का कागज काफी धीरे-धीरे जलता है.
Credit: Pixabay
कौनसा कागज होता है?- ये कागज भी सामान्य कागज से अलग होता है और सेल्युलोज से बनता है, जिसमें लकड़ी का पल्प भी यूज होता है.
Credit: Pixabay
ये काफी पतला कागज होता है, जिसे वीट स्ट्रॉ और वुड प्लप के मिक्सचर के जरिए बनाया जाता है.
Credit: Pixabay