मोमबत्ती की लौ हमेशा ऊपर की तरफ ही क्यों उठती है? ये है कारण

By Aajtak.in

10  April 2023

मोमबत्ती का नाम सुनते ही आपके दिमाग में मोम और ऊपर की तरफ जलती हुई एक लौ आती होगी.

क्या आपने कभी सोचा है मोमबत्ती की लौ हमेशा ऊपर की तरफ ही क्यों होती है. इसके पीछे का कारण काफी रोचक है. आइए जानते हैं-

पहले ये जान लेते हैं कि फ्लेम क्या है? दरअसल, फ्लेम एक गर्म हवा है जिसमें कई सारे कैमिकल रिएक्शन होते हैं.

मोमबत्ती की वैक्स के अंदर कई सारे (Hydrogen atoms) होते हैं जो कि बहुत सारे hydrocarbon molecules से जुड़े होते हैं.

मोमबत्ती जलाने पर यह सभी जुड़े हुए कण (Atom) एक दूसरे से अलग होकर वेपर के रूप में ऊपर की तरफ उड़ते हैं.

यह कण (Atom) ऊपर की तरफ इसीलिए जाते हैं क्योंकि इनका वजन (Density) हवा से काफी कम होता है.

ऊपर जाने के बाद Atom सबसे पहले ऑक्जीजन से टकराते हैं जिस कारण मोमबत्ती की फ्लेम नीचे से नीली दिखाई देती है. इस प्रोसेस को Chemiluminescence जाता है.

इसके बाद ऑक्सीजन के कण (atom) हवा में मौजूद कार्बन के कण और वेपर के रूप में निकले हाईड्रोजन के साथ मिलते हैं. इन सभी Atom के मिलने से और भी कई Molecule बनना शुरू हो जाते हैं जैसे CO2 और H2O.

बढ़ते Molecule के कारण फ्लेम को ज्यादा एनर्जी मिलती है जो आग के रूप में बाहर निकलती है जिस कारण फ्लेम और थोड़ी ऊपर उठती है. इस प्रोसेस को Oxidation कहा जाता है.

इसी तरह कई सारे अणु (Molecule) इकट्ठे होते हैं और फ्लेम ऊपर उठने के साथ-साथ और भी ज्यादा गर्म होती जाती है.

Molecule के इकट्ठा होने पर बढ़ती एनर्जी भी फ्लेम के ऊपर उठने का एक कारण है और दूसरा कि इन सभी Molecule का वजन (Density) हवा से कम होता है जिस कारण फ्लेम ऊपर की ओर जलती है.