11 Nov 2024
कोबरा के बारे में आपने बहुत कुछ सुना होगा, लेकिन क्या आप बर्मीज अजगर के बारे में जानते हैं?
Credit: AP
ये अजगर काफी खतरनाक होता है, जो हिरण जैसे बड़े जानवर को भी निगल लेता है और पेट में रख लेता है.
Credit: AP
इसकी लंबाई 16 से 23 फीट तक होती है और वजन 200 पाउंड यानी 90 किलो तक होता है.
Credit: Pixabay
ये तैरने में काफी एक्सपर्ट होते हैं और इतना अच्छा तैरते हैं कि 30 मिनट तक बिना हवा के संपर्क में आए रह सकते हैं.
Credit: Pixabay
इन सांपों का आमतौर पर खाना छोटे स्तनधारी जीव ही होते हैं. इनकी आंखें कमजोर होती हैं, इसलिए वे जीभ में लगे प्राकृतिक सेंसर के जरिए शिकार का पीछा करते हैं.
Credit: Pixabay
ये सबसे पहले अपने शिकार को अपने नुकीले दांतों से पकड़ते हैं. फिर अपने शरीर को शिकार के चारों ओर लिपटकर दम घोंट देते हैं और दम तोड़ देता है.
Credit: Pixabay
साथ ही ये पूरे जीव को निगल जाते हैं और एक बार कोई जानवर इसकी गिरफ्त में आ जाए तो छुड़वाना मुश्किल होता है.
Credit: AP