सीमेंट में बालू की जगह M-Sand क्यों मिला रहे हैं लोग? क्या है सस्ता और मजबूत

11 Aug 2025

Photo: AI Generated

घर बनाने के लिए अच्छे सीमेंट के साथ उसमें मिलाई जाने वाली अच्छी मिट्टी (Sand) का चयन करना भी जरूरी होता है.

Photo: Pixabay

घर बनाने में लोग सीमेंट में नेचुरल सेंड (बालू) की जगह अब आर्टिफिशियल सैंड (M-Sand) का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Photo: Pixabay

इन दोनों में अंतर क्या है और घर बनाने में क्या किफायती और मजबूत और सस्ता पड़ता है. आइए आपको बताते हैं.

Photo: Pixabay

बालू आर्टिफिशियल सैंड के मुकाबले ज्यादा महंगी होती है. इसमें ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट भी अच्छी खासी लगती है.

Photo: Pixabay

एक ब्रास बालू करीबन 10 हजार की पड़ती है. निर्माण और सामग्री मापने में "Per Brass" एक स्थानीय माप इकाई है, जिसका उपयोग भारत के कई हिस्सों, खासकर उत्तरी राज्यों में किया जाता है.

Photo: Pixabay

बालू के मुकाबले M Sand सस्ती पड़ती है. एक ब्रास M Sand 6 हजार रुपये के आसपास पड़ती है.

Photo: Pixabay

M-sand को स्टोन या क्रश सैंड भी कहा जाता है. M Sand को बड़े पत्थरों के टुकड़े करके बनाया जाता है.

Photo: Pixabay

Plastering और Waterproofing के लिए बालू अच्छी मानी जाती है. इसमें मौजूद छोटे-छोटे पार्टिकल्स एक स्मूद सरफेस बनाते हैं.

Photo: Pixabay

M Sand में छोटे-छोटे पत्थर होते हैं, जिनकी शेप अलग-अलग होती है. यह मिट्टी Concrete में ज्यादा फायदेमंद रहती है.

Photo: Pixabay

बालू में कई बार मिट्टी और क्ले भी होती है लेकिन M Sand को पूरी तरह रिफाइन करके बनाया जाता है. मजबूती के यह फायदेमंद है.

Photo: Pixabay

बालू में क्ले ज्यादा होने की वजह से इसे कॉन्क्रीट में कम इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए इसकी जगह M Sand का उपयोग होता है.

Photo: Pixabay