गाय के सिर पर टेप क्यों चिपका रहे हैं लोग? काम की है ये ट्रिक

06 Mar 2025

गाय के सिर पर कई लोग टेप चिपका रहे हैं, ऐसा क्यों है और इसका क्या फायदा है, आइए आपको बताते हैं.

Credit: Pixabay

असल में, गाय के आस-पास अक्सर मक्खियां और मच्छर घूमते रहते हैं, जो उन्हें बहुत परेशान करते हैं.

Credit: Social Media

ये कीड़े गाय के शरीर के विभिन्न हिस्सों पर आते हैं और खासकर गाय के मुंह और आंखों के पास, जिससे गाय को असुविधा होती है और वह बार-बार सिर झटकती रहती है.

Credit: Social Media

इन कीड़ों से बचने के लिए एक उपाय के रूप में गाय के सिर पर विशेष प्रकार का टेप लगा दिया जाता है.

Credit: Pixabay

इस टेप का काम यह है कि जब मक्खियां और मच्छर गाय के मुंह के पास आते हैं, तो वे इस टेप से चिपक जाते हैं और गाय को इनसे परेशान नहीं होना पड़ता.

Credit: Pixabay

इस टेप को गाय के सिर पर बांध दिया जाता है और यह उसके सिर के आसपास के हिस्सों को कवर करता है, ताकि जब भी कोई कीड़ा पास आए, वह उस पर चिपक जाए और गाय को राहत मिले.

Credit: Pixabay

इस टेप पर खास तरह का केमिकल लगा होता है. अगर वे किसी के हाथ पर चिपक जाए तो इसे गोले के तेल या किसी भी अन्य तेल की मदद से छुटाया जा सकता है.

Credit: Pixabay

इस टेप का इस्तेमाल घर में भी मक्खी-मच्छर या उड़ने वाले कीड़ों से बचने के लिए किया जा सकता है.

Credit: Pixabay

इसपर लगा हुआ ग्लू काफी चिपचिपा होता है, एक बार इस टेप पर कोई कीड़ा चिपक जाए तो उसका उड़ पाना मुश्किल है.

Credit: Pixabay

शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर इस टेप की कीमत 244 रुपये है.

Credit: Social Media