16 Sep 2024
भारत में, भारतीय न्याय संहिता (BNS) में कुछ अपराधों के लिए मौत की सज़ा का प्रावधान है.
Credit: Getty
भारत में फांसी की सजा सिर्फ दिन में ही दी जाती है और फांसी देने से ठीक पहले जल्लाद अपराधी के कान में कुछ कहता है. आइए जानते हैं अपराधी अपने अंतिम समय में जल्लाद के मुंह से क्या सुनता है.
Credit: Pixabay
फांसी के समय की बात करें तो ये महीनों के हिसाब से अलग-अलग होता है. सुबह 6, 7 या 8 बजे लेकिन ये वक्त हमेशा सुबह का ही होता है.
Credit: Getty Images
इसके पीछे कारण ये बताया जाता है कि सुबह बाकी कैदी सो रहे होते हैं. जिस कैदी को फांसी दी जानी है, उसे पूरे दिन मौत का इंतज़ार नहीं करना पड़ता.
Credit: Getty
साथ ही परिवारवालों को अंतिम संस्कार का भी दिन में मौका मिल जाता है.
Credit: Getty
कैदी के परिवार को फांसी से 10-15 दिन पहले सूचना दे दी जाती है ताकि आखिरी बार परिवार के लोग कैदी से मिल सकें.
Credit: Getty
फांसी देने से पहले कैदी को नहलाया जाता है और नए कपड़े पहनाए जाते हैं. जिसके बाद उसे फांसी के फंदे तक लाया जाता है.
Credit: Pixabay
फांसी देने से पहले व्यक्ति की आखिरी इच्छा पूछी जाती है. जिसमें परिवार वालों से मिलना, अच्छा खाना या अन्य इच्छाएं शामिल होती हैं.
Credit: Unsplash
फांसी देने से पहले जल्लाद अपराधी के कानों में कुछ बोलता है जिसके बाद वह चबूतरे से जुड़ा लीवर खींच देता हैं.
Credit: Getty
आखिरी वक्त जल्लाद कान में कहता है कि हिंदुओं को राम राम और मुस्लिमों को सलाम. मैं अपने फर्ज के आगे मजबूर हूं. मैं आपके सत्य की राह पे चलने की कामना करता हूं.
Credit: Getty