08 Oct 2024
ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमेजॉन को देश-दुनिया में यूज किया जाता है. रोजाना लाखों यूजर इस वेबसाइट से ऑर्डर करते हैं.
Credit: Unsplash
ऐप चलाते हुए अगर इंटरनेट कनेक्शन चला जाता है तो सामने एक डॉग की तस्वीर के साथ 'OOPS', No Internet Connection' आदि लिखा आता है.
Credit: Amazon App
अक्सर लोग सोचते हैं कि एक डॉग की तस्वीर का इस्तेमाल क्यों किया गया है. आइए इसके पीछे का कारण बताते हैं.
Credit: Amazon App
नेटवर्क चले जाने पर किसी और मैसेज का उपयोग करने के बजाय, ऐमेजॉन कुत्तों की छवियों का उपयोग करता है ताकि 404 देखकर किसी को फ्रस्टेशन महससू ना हो.
Credit: Amazon App
तस्वीरों में इस्तेमाल किए गए कुत्ते वास्तव में ऐमेजॉन में काम करने वाले कर्मचारियों के कुत्ते हैं. अमेरिका में, कर्मचारी अपने कुत्तों को हर रोज़ काम पर ले जा सकते हैं और इस पर कोई प्रतिबंध नहीं है.
Credit: Lucas Jackson / Amazon
ऐमेजॉन में फिलहाल 10 हजार से भी ज्यादा डॉग हैं. इनकी तस्वीरें भी खींची जाती हैं. ऐमेजॉन में डॉग को लेकर कल्चर कितना खास है इस बारे में आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं.
Credit: Lucas Jackson / Amazon
इस कंपनी में कर्मचारी अपने पालतू कुत्तों को ऑफिस में लेकर आ सकते हैं. इसके अलावा कंपनी ने भी कई डॉग्स को पाल रखा है. इनके लिए अलग से प्लेग्राउंड और रहने की सुविधा है.
Credit: Lucas Jackson / Amazon
बता दें कि रुफ़स ऐमेजॉन में काम करने वाला पहला डॉग था, जो 1996 में कंपनी के पहले गोदाम में ही रहता था.
Credit: Lucas Jackson / Amazon
वह ऐमेजॉन के दो शुरुआती कर्मचारियों सुसान और एरिक बेन्सन के साथ रहता था. रुफ़स को ऐमेजॉन की अभिनव संस्कृति और विनम्र शुरुआत का प्रतीक माना जाता है.
Credit: Amazon App
अगर आप ऐमेजॉन ऐप में जाकर एआई चैटबॉक्स में जाएंगे तो आप देखेंगे कि चैटबॉक्स का नाम कंपनी के पहले डॉग रूफस के नाम पर रखा गया है.
Credit: Amazon App