02 SEP 2024
Credit: Credit Name
कभी आपने नोटिस किया है कि अधिकतर देशों के राष्ट्राध्यक्षों की कार का रंग काला है.
Credit: PTI
यहां तक कि भारत के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भी काले रंग की कार में ट्रेवल करते हैं.
Credit: PTI
किसी भी देश के दिग्गज नेताओं की कार का रंग काला होने की वजह सिक्योरिटी प्रोटोकॉल नहीं माना जाता है.
Credit:PTI
दरअसल, मनोवैज्ञानिक कारणों से लंबे समय से दिग्गज नेता काले रंग की गाड़ी का इस्तेमाल करते आ रहे हैं.
Credit: PTI
बता दें कि मनोविज्ञान के हिसाब से काला रंग शक्ति, लालित्य, औपचारिकता और कई दूसरे गुणों को दर्शाता है.
Credit: Reuters
ये ताकत और अधिकार को भी प्रदर्शित करता है. साथ ही किसी भी उच्च मैनेजरियल पॉजिशिन को दिखाता है.
Credit: Reuters
वाहनों में काले रंग का इस्तेमाल अमेरिका की सीक्रेट सर्विस भी करती है.
साथ ही ये अन्य सरकारी वाहनों जैसे पुलिस कारों, अग्निशमन ट्रकों, सैन्य वाहनों से अलग करने का अच्छा तरीका है.