14 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन्स डे, जानें इसका इतिहास

5 Feb 2024

14 फरवरी का दिन पूरी दुनिया में वैलेंटाइन्स डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन प्रेमी और प्रेमिका एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हैं.

Image: Freepik

आज हम आपको बताएंगे कि आखिर 14 फरवरी को ही वैलेंटाइन्स डे क्यों मनाया जाता है. आइए जानते हैं इसके पीछे का इतिहास.

Image: Freepik

'ऑरिया ऑफ जैकोबस डी वॉराजिन' नाम की किताब में वैलेंटाइन का जिक्र है. ये दिन रोम के एक पादरी संत वैलेंटाइन के नाम पर मनाया जाता है.

संत वैलेंटाइन दुनिया में प्यार को बढ़ावा देने में मान्यता रखते थे, लेकिन रोम में एक राजा को उनकी ये बात पंसद नहीं थी और वो प्रेम विवाह के खिलाफ थे.

सम्राट क्लाउडियस को लगता था कि रोम के लोग अपनी पत्नी और परिवार के साथ लगाव होने की वजह से सेना में भर्ती नहीं हो रहे हैं. इस समस्या से निजात पाने के लिए क्लाउडियस ने रोम में शादी और सगाई पर पाबंदी लगा दी.

पादरी वैलेंटाइन ने सम्राट के आदेश का विरोध करते हुए कई अधिकारियों और सैनिकों की शादियां भी कराई. जिसके कारण उन्हें 14 फरवरी को फांसी पर चढ़ा दिया गया.

14 फरवरी को संत वैलेंटाइन को फांसी दी गई थी. इसलिए हर साल उनकी याद में ये दिन प्रेम दिवस के रूप में मनाया जाता है.

Image: Freepik