मीरा नायर के बेटे ने जीता डेमोक्रेटिक नॉमिनेशन, इस स्कूल से ज़ोहरान ममदानी ने की है पढ़ाई

25 June 2025

Credit: Zohran Mamdani Instagram Account

भारतीय मूल के 33 वर्षीय लोकतांत्रिक समाजवादी ज़ोहरान ममदानी न्यूयॉर्क के मेयर चुनाव का डेमोक्रेटिक नॉमिनेशन जीत गए हैं.

उन्होंने न्यूयॉर्क के पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो को न्यूयॉर्क शहर के डेमोक्रेटिक मेयर के प्राथमिक चुनाव में हरा दिया है.

Credit: Credit name

आपको बता दें कि ममदानी भारतीय फिल्म निर्माता मीरा नायर और भारतीय मूल के युगांडा के शिक्षाविद महमूद ममदानी के बेटे हैं.

Credit: Credit name

उन्होंने न्यूयॉर्क शहर में पारंपरिक राजनीतिक व्यवस्था को चुनौती देते हुए बदलाव लाने वाले के रूप में अपनी पहचान बनाई है.

Credit: Credit name

ममदानी अफ्रीकी मूल के भारतीय माता-पिता के बेटे हैं. उनकी मां भारतीय फिल्म निर्माता मीरा नायर हैं और उनके पिता भारतीय मूल के युगांडा के शिक्षाविद महमूद ममदानी हैं.

Credit: Credit name

ममदानी का जन्म और पालन-पोषण युगांडा के कंपाला में हुआ और सात वर्ष की आयु में वे अपने परिवार के साथ न्यूयॉर्क शहर चले गए.

Credit: Credit name

उन्होंने NYC पब्लिक स्कूल से ग्रेजुएशन किया है और ब्रोंक्स हाई स्कूल ऑफ़ साइंस में पढ़ाई की है.

Credit: Credit name

ममदानी बोडोइन कॉलेज से Africana Studies में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है.

Credit: Credit name