कौन हैं हेलीकॉप्टर पायलट व्योमिका सिंह के पति, पूरा परिवार कर रहा देश सेवा

10 May 2025

भारत पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव पर भारत के विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय ने कल रात हुए घटनाक्रमों के बारे में  शनिवार सुबह जॉइंट प्रेस ब्रीफिंग करके जानकारी दी.

इस दौरान भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद रहीं.

विंग कमांडर व्योमिका सिंह भारतीय वायु सेना (IAF) में स्पेशलिस्ट हेलिकॉप्टर पायलट हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से वह चर्चा में आ गई हैं.

व्योमिका सिंह एयरफोर्स की तेज-तर्रार अफसर हैं और उनके परिवार के कई सदस्य भारतीय वायुसेना से जुड़े हुए हैं.

व्योमिका सिंह का पूरा परिवार देश सेवा से जुड़ा रहा है. उनके पति भी देश सेवा में लगे हुए हैं.

व्योमिका के पति दिनेश सिंह सभ्रवाल भी विंग कमांडर है. वे और उनके पति दोनों एयरफोर्स में सेवाएं दे रहे हैं.

हेलीकॉप्टर पायलट व्योमिका सिंह की ससुराल हरियाणा के भिवानी गांव बापोड़ा में है.