05 Mar 2025
उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन की बहन ने अमेरिका को बड़ी धमकी दे डाली है.
किम यो जोंग ने दक्षिण कोरिया में अमेरिकी विमान वाहक पोत और अन्य सैन्य गतिविधियों की सक्रियता पर बड़ी जवाबी प्रतिक्रिया देने की मंगलवार को धमकी दी है.
Credit: Reuters
उनकी इस धमकी से वे चर्चा में आ गई हैं. उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग के बारे में तो सभी जानते हैं तो आइए आज आपको बताते हैं कि कोरिया में मशहूर उनकी बहन कौन हैं.
Credit: Reuters
किम यो जोंग ने पब्लिक की नजरों में तब आईं तब 2018 में वे दक्षिण कोरिया का दौरा करने वाली किम राजवंश की पहली सदस्य थीं.
Credit: Reuters
किम यो जोंग का जन्म अपने भाई के चार साल बाद यानी कि 1987 में हुआ था.
Credit: Reuters
BBC के अनुसार, उन्होंने अपना बचपन विदेश में अपने भाई के साथ बिताया है.
Credit: Reuters
वे शीतकालीन ओलंपिक के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थीं, जहां उत्तर और दक्षिण ने एक संयुक्त टीम के रूप में प्रतिस्पर्धा की थी.
Credit: Reuters
किम यो जोंग कई मामलों में अपने भाई किम जोंग उन के साथ मिलकर काम करती देखी गई हैं.
Credit: Reuters
किम यो जोंग, किम जोंग इल और उनकी पत्नी को योंग हुई की सबसे छोटी संतान थीं. वे और उनके भाइयों किम जोंग चोल और किम जोंग उन प्योंगयांग में पले बढ़े हैं.
Credit: Reuters
किम जोंग इल और उनकी पत्नी को योंग-हुई के बच्चों की लाइफ हमेशा से प्राइवेट रही है.
Credit: Reuters
BBC के अनुसार, किम यो जोंग ने 1990 के दशक में स्विट्जरलैंड के बर्न में एक निजी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई की फिर 2000 में वे उत्तर कोरिया लौट आईं.
Credit: Reuters
किम यो जोंग ने कंप्यूटर साइंस फील्ड से पढ़ाई की है. कहा जाता है कि उन्हें बैले काफी पसंद है.
Credit: Reuters
वह नॉर्थ कोरिया सरकार के प्रचार में अहम भूमिका निभाती हैं. वह पोलित ब्योरी की भी सदस्य हैं.
Credit: Reuters