एक महिला लोको पायलट ड्राइवर ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाकर नई उपलब्धि हासिल की है.
सुरेखा यादव ने 13 मार्च को सोलापुर से सीएसएमटी तक वंदे भारत एक्सप्रेस चलाकर इतिहास रच दिया.
इसके साथ ही सुरेखा यादव वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने वाली पहली महिला लोको पायलट भी बन गई हैं.
सुरेखा यादव के सिर न केवल देश की बल्कि एशिया की पहली महिला लोको पायलट का खिताब है.
महाराष्ट्र के सतारा की रहने वाली सुरेखा यादव 1988 में भारत की पहली महिला ट्रेन ड्राइवर बनीं.
उनकी उपलब्धियों के लिए उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया जा चुका है.
सुरेखा की इस उपलब्धि की जानकारी रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्विटर पर साझा की. विस्तार से नीचे पढ़ें.