03 Feb 2025
राष्ट्रपति भवन के इतिहास में पहली बार किसी सुरक्षा कर्मी की शादी प्रतिष्ठित स्थल के अंदर होने वाली है. बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने PSO पूनम गुप्ता की शादी के लिए राष्ट्रपति भवन के दरवाजे खोल दिए हैं.
पूनम गुप्ता फिलहाल राष्ट्रपति भवन में पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) के पद पर रहते हुए महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में पदस्थ हैं.
Photo Credit: insta @ poonam_gupta_c.r.p.f
12 फरवरी को उनकी शादी जम्मू-कश्मीर में सेवाएं दे रहे असिस्टेंट कमांडेंट अविनाश कुमार के साथ होने वाली है.
Photo Credit: insta @ poonam_gupta_c.r.p.f
रिपोर्ट्स की माने तो पूनम के सौम्य व्यवहार और मृदुल वाणी व कर्तव्य निष्ठा से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू काफी प्रभावित हैं. जब उन्हें पूनम की शादी की जानकारी मिली तो उन्होंने विवाह राष्ट्रपति भवन में कराने का निश्चय लिया.
पूनम गुप्ता मध्य प्रदेश के शिवपुरी में श्रीराम कॉलोनी की रहने वाली हैं. उनके पिता रघुवीर गुप्ता नवोदय विद्यालय में ऑफिस सुपरिटेंडेंट पद पर हैं.
Photo Credit: insta @ poonam_gupta_c.r.p.f
पूनम की स्कूलिंग जवाहर नवोदय विद्यालय, श्योपुर से हुई है. इसके बाद उन्होंने मैथेमेटिक्स में बैचलर डिग्री हासिल की
Photo Credit: insta @ poonam_gupta_c.r.p.f
उन्होंने अंग्रेजी साहित्य में मास्टर डिग्री और ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय से बीएड की डिग्री प्राप्त की है.
Photo Credit: insta @ poonam_gupta_c.r.p.f
साल 2018 में, उन्होंने देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक यूपीएससी CAPF परीक्षा में 81वीं रैंक हासिल की और CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट बनीं.
Photo Credit: insta @ poonam_gupta_c.r.p.f
वह पहले बिहार के नक्सल प्रभावित इलाके में तैनात थीं. 2024 में असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता ने गणतंत्र दिवस परेड में सीआरपीएफ की महिला टुकड़ी का नेतृत्व भी किया है.
Photo Credit: insta @ poonam_gupta_c.r.p.f
बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूनम गुप्ता और असिस्टेंट कमांडेंट अविनाश कुमार की शादी 12 फरवरी को मदर टेरेसा क्राउन परिसर में होगी.
Photo Credit: insta @ poonam_gupta_c.r.p.f
सुरक्षा कारणों के चलते इस शादी समारोह में अब गिने चुने अतिथियों को ही आमंत्रित किया जाएगा.
Photo Credit: insta @ poonam_gupta_c.r.p.f