कौन हैं नरेंद्र मान? जिन्हें बनाया गया तहव्वुर राणा का सरकारी वकील

10 APRIL 2024

मुंबई हमले (Mumbai Attack) का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा भारत पहुंच गया है. 

यहां, उसे एनआईए (NIA) की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा और स्पेशल कोर्ट में पेशी के बाद उसे रिमांड में लेकर हमले के संबंध में पूछताछ की जाएगी.

ृइसके बाद तहव्वुर राणा को तिहाड़ जेल में रखा जाएगा, जहां उसकी सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. 

आपको बता दें कि तहव्वुर राणा के केस में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एडवोकेट नरेंद्र मान को स्पेशल सरकारी वकील नियुक्त किया है.

गृह मंत्रालय ने बुधवार की देर रात एक नोटिफिकेशन जारी कर नरेंद्र मान (Narender Maan) को विशेष सरकारी अभियोजक (Special Public Prosecutor) बनाया गया है.

नरेंद्र मान (Narender Maan) का कार्यकाल तीन सालों तक होगा. या फिर अगर इससे पहले मुकदमे की सुनवाई पूरी हो जाती है, तो मान का कार्यकाल भी उसी के साथ पूरा हो जाएगा.

नरेंद्र मान देश के जाने-माने वकील हैं और उन्होंने बतौर लोक अभियोजक कई मामलों की पैरवी की है.  साल 2018 में उन्होंने एसएससी पेपर लीक मामले पर भी कोर्ट में बहस की थी. 

अब वह मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के केस में भी सरकारी वकील के तौर पर जुड़ेंगे.

अक्टूबर 2009 में, तहव्वुर राणा और हेडली को अमेरिकी अधिकारियों ने डेनमार्क में जाइलैंड्स-पोस्टेन अखबार के आफिस पर हमला करने की कथित साजिश के लिए गिरफ्तार किया था, जिसने कार्टून पब्लिश किए थे. इस जांच से मुंबई हमलों में उसकी संलिप्तता का पता चला.